
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने उद्योग विभाग परिसर, जनपद बस्ती में चल रहे यू०पी० ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में लगी समस्त दुकानों को चेक किया। मेले में कपड़े, पूजा सामग्री, फर्नीचर इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कम्बल, दरी चादरे, मिट्टी के बर्तन, टेडी वीयर आदि के स्टॉल लगे हुये है। मेले में खरीददारी करके स्वदेशी महिला समूह के निर्माता विक्रेताओं का उत्साह वर्धन किया गया।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप को निर्देशित किया कि दीवाली के दृष्टिगत अधिक से अधिक स्टॉल लगवाया जाय, मेले में आने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाय एवं साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रूप से करवायें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी का उपस्थित रहे।