
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के धोबीघाट क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित युवक ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है। युवक सुमित का कहना है कि उसकी शादी को 11 वर्ष हो चुके हैं और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं, लेकिन पिछले दो वर्षों से उसकी पत्नी का संबंध उसी के परिवार की रिश्तेदारी में आने वाले एक युवक से चल रहा है।
पति ने कहा — समझाने की बहुत कोशिश की, पर पत्नी ने नहीं मानी
सुमित ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने परिवार और बच्चों की परवाह किए बिना उस युवक के साथ संबंध बनाए रखे। कुछ दिन पहले सुमित को सूचना मिली कि उसकी पत्नी सोलन के एक होटल में उसी युवक के साथ मौजूद है। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पाया।
सुमित ने बताया कि उसने इस पूरे मामले की शिकायत थाना सोलन और महिला थाना दोनों जगह दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों ने केवल समझौता करने की सलाह दी। सुमित के अनुसार, उसकी पत्नी और उसका साथी उसे कई बार धमकियां भी दे चुके हैं। उसने कहा कि अब उसे अपने और अपने बच्चों की जान का खतरा महसूस हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उजागर की सच्चाई
जब लगातार अपमान और अनदेखी के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो सुमित ने मजबूरी में दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सुमित का कहना है कि उसका उद्देश्य किसी की बदनामी करना नहीं था, बल्कि अपने साथ हुए अन्याय को उजागर करना था। सुमित ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और उसे तथा उसके बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाए। उसने कहा कि अगर उसे या उसके परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसके लिए उसकी पत्नी और उसका साथी जिम्मेदार होंगे।