
•बच्चे अपनी रुचि के अनुसार कार्यक्षेत्र चुनें – अजय सिंह
बस्ती। नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया के परिसर में चल रही दो दिवसीय 69 वीं विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में हर्रैया क्षेत्र ओवरऑल चौंपियन रहा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह ने मेडल और शील्ड से खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनोद प्रकाश वर्मा की अगुवाई में मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का बैज अलंकरण, माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि आप सब अपनी रुचि के अनुसार कार्यक्षेत्र चुनें तो निश्चित रूप से जीवन में बहुत आगे जाएंगे। बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार कार्यक्षेत्र चुनने के लिए, माता-पिता को उनके स्वाभाविक रुझानों को समझना चाहिए और उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए।
उन्होंने बच्चों से कहा कि यह उम्र कैरियर बनाने का है इसलिए ऐसी उम्र में ऐसे कार्य से बचें जो हमारे लिए नुकसानदायक हो। कहा कि अधिक मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास प्रभावित हो रहा है। प्रतियोगिता में जूनियर बालक 3000 मीटर में बस्ती उत्तरी के आलोक प्रथम, हर्रैया क्षेत्र के मोहित द्वितीय और बस्ती दक्षिणी के विजय बहादुर तृतीय, जूनियर बालिका 3000 मीटर में बस्ती उत्तरी की अरिष्का सिंह प्रथम, हर्रैया क्षेत्र की अंशिका द्वितीय और हर्रैया क्षेत्र की अनामिका तृतीय, सीनियर बालक 3000 मीटर में हर्रैया क्षेत्र के अर्जुन कुमार प्रथम, भानपुर के शनि कुमार द्वितीय और बस्ती दक्षिणी के शैलेश चौहान तृतीय, सीनियर बालिका 3000 मीटर में बस्ती दक्षिणी की सिमना प्रथम, हर्रैया क्षेत्र की अनुप्रिया द्वितीय तथा बस्ती उत्तरी की मुस्कान तृतीय, सीनियर बालक ट्रिपल जंप में बस्ती दक्षिणी के सरफराज प्रथम, बस्ती दक्षिणी के राम आशीष द्वितीय और भानपुर के जितेंद्र तृतीय, सीनियर बालक जैवलिन थ्रो में बस्ती दक्षिणी के आकर्ष यादव प्रथम, बस्ती उत्तरी के अमन द्वितीय तथा भानपुर के संजीव तृतीय स्थान पर रहे।
आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनोद प्रकाश वर्मा ने कहा कि विद्यालय के प्रबन्धक वैभव सिंह, शारीरिक शिक्षक और जनपद के समस्त शिक्षकों के विशेष सहयोग से 69 वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्भव हुआ है। संचालन वेद प्रकाश द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर सरोज मिश्र, अमरनाथ सिंह, भावेश पाण्डेय, अखिलेश सिंह, रवीश मिश्र, मुन्ना सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, शारीरिक शिक्षक अमरनाथ मौर्या, प्रभाकर ओझा, अमित कुमार यादव, रमेश चंद्र गुप्ता, माता प्रसाद तिवारी, अजय कुमार वर्मा, विवेक कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार, अखिलेश वर्मा, शैलेंद्र कुमार, सुभाष यादव, मनोज राय, हरीश सिंह, गीता उपाध्याय, कृष्ण कुमार पाठक, नाजिया, नवनीत कुमार पाण्डेय, डॉ सुनील विश्वकर्मा, बीरेंद्र कुमार सुमन, पप्पू, अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।