
बस्ती। आज रविवार को आयोजित होने वाले सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवाएं (पी.सी.एस.) एवं सहायक वन संरक्षक (ए.सी.एफ.) क्षेत्रीय वन अधिकारी (आर.एफ.ओ.) सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को लेकर कल शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें प्रमुख रूप से शिव हर्ष किसान पी.जी. कॉलेज, सिविल लाइन्स बस्ती शामिल है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सी.सी.टी.वी. कैमरों की कार्यशीलता, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूरी तरह जांच की गई।
अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे।जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को व्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती, मजिस्ट्रेट ड्यूटी और संवेदनशील केंद्रों की विशेष निगरानी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी तरह नकलरहित और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो, इसके लिए जनपदीय पुलिस पूरी तरह सतर्क है।