
Oplus_16908288
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के पाकरडाड मे स्थित ध्रुव चंद्र प्रहलाद कुमार इंटर कॉलेज व सुशीला देवी शिवाजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर मे क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति व साइबर अपराध का संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बेटियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वीमेन पावर लाइन- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन चाइल्ड हेल्पलाइन आपातकालीन सेवा स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस सेवा साइबर क्राइम राष्ट्रीय हेल्पलाइन साइबर क्राइम पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई,साथ ही उन्हें घरेलू हिंसा, छेड़खानी और साइबर बुलिंग जैसे अपराधों की स्थिति में बिना डरे शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
साइबर अपराध से जागरूक करते हुए अपने निजी जानकारी को किसी से साझा नही करने व सोशल मीडिया पर सावधान रहने आदि साइबर से होने वाले अपराधो से जागरूक किया गया ।
इस मौक़े पर उ0नि0 राधेश्याम प्रसाद, म0का0सुलेखा, विद्यालय प्रबंधक शिवाजी जी प्रधानाचार्य प्रहलाद कुमार की उपस्थित मे महिलाओं, युवतियों और बच्चों से मुलाकात की।
उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि आप सभी को इतना सशक्त और जागरूक बनाना है कि आप किसी भी अन्याय के खिलाफ स्वयं खड़ी हो सकें। शक्ति दीदी’ (महिला बीट अधिकारी) ने बहन बेटियों को समझाया कि वे किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क कर सकती हैं।
कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रथम स्थान गुड़िया द्वितीय स्थान अनुष्का, प्रियंका व वीना रावत को थाना प्रभारी द्वारा सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे आत्मविश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया।