
गोरखपुर। भारतीय रेल पर 01 से 15 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा–2025 के तहत शनिवार को ‘स्वच्छ नीर (क्लीन वाटर)’ थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के प्रमुख स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कालोनियों और अस्पतालों में क्लीन वाटर डे मनाया गया।

अभियान के दौरान निरीक्षकों द्वारा वाटर बूथ, वाटर कूलर, नलों और टैंकों की सफाई कराई गई तथा पानी की शुद्धता की जांच की गई। साथ ही रेलकर्मियों और अनुबंध कर्मचारियों ने स्वच्छता के संदेश वाले बैनर–पोस्टर लेकर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
लखनऊ मंडल में प्रमुख स्टेशनों, रेलवे कार्यालयों, अस्पतालों, स्वास्थ्य इकाइयों, कालोनियों और स्कूलों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर टैंक और नलों की सफाई की गई। निरीक्षकों ने पानी की गुणवत्ता जांचकर रिपोर्ट तैयार की, वहीं कर्मचारियों ने स्वच्छ जल संरक्षण का संकल्प लिया।
वाराणसी मंडल के आजमगढ़, बनारस, बलिया, भटनी, बेलथरा रोड, छपरा, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, मऊ, सुरेमनपुर, सीवान और प्रयागराज रामबाग जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। 150 से अधिक अनुबंध कर्मचारियों और रेलकर्मियों ने ‘स्वच्छ जल–स्वस्थ जीवन’ के नारे के साथ रैली निकालकर यात्रियों को जागरूक किया।
इज्जतनगर मंडल में भी वाटर बूथ, वाटर प्लांट और कालोनियों के नलों की सफाई की गई। निरीक्षकों द्वारा पानी की शुद्धता जांच की गई तथा 110 अनुबंध कर्मचारियों और रेलकर्मियों ने जागरूकता रैली निकालकर यात्रियों, कर्मचारियों और कॉलोनीवासियों को स्वच्छ जल के महत्व से अवगत कराया।
रेल प्रशासन के अनुसार, स्वच्छता पखवाड़े के इस अभियान का उद्देश्य रेल परिसरों में पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित कर यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित जल उपलब्ध कराना है।