
•कहा- जब तक न्याय नहीं मिल जाता धरना जारी रहेगा।
बस्ती। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा द्वारा पुलिस उत्पीड़न के विरोध में 13 अक्टूबर सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया।
मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राम सुमेर यादव ने बताया कि परसुरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने परसुरामपुर थाना क्षेत्र के रिधौरा निवासी मनोज कुमार से लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के लिये कई चरणों में बीस हजार रूपया ले लिया और समुचित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत नहीं किया।
इस मामले में डीएम,एसपी से परिवार को सुरक्षा दिलाये जाने की मांग किया गया था किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे मनोज कुमार का परिवार डरा सहमा है। कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता धरना जारी रहेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के मण्डल महासचिव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर प्रेम नन्दवंशी, जन कल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार एक ओर तो दावा कर रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है किन्तु जब पुलिस मुकदमा दर्ज कराने के लिये रिश्वत की मांग करने लगे तो गरीब आदमी क्या करे।
मांग किया कि मनोज कुमार से लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर दुःखी परिवार को न्याय दिलाया जाय। अनिश्चित कालीन धरने में लालमणि शर्मा बुद्धेेश राना, संजय शर्मा, सुनील यादव आदि शामिल रहे।