
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत महत्वाकांक्षी विकासखंड सांथा हेतु हेल्थकेयर ट्रेड में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण प्रदाता भारतीय महिला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा स्थापित प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे जिनसे मा0 विधायक जी ने संवाद भी स्थापित किया।


मा0 विधायक जी ने प्रशिक्षार्थियों को शत प्रतिशत उपस्थिति पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कृत करने हेतु भी आश्वस्त किया गया। मा0 विधायक जी द्वारा अवगत कराया गया कि वह प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे।
जिला समन्वयक द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रबंधक धीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उपस्थिति, निशुल्क पाठ सामग्री और वर्दी एवं हेल्थकेयर सेक्टर में प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा, केंद्र प्रबंधक इंद्रजीत एवं प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।