
केके मिश्रा संवाददाता।
संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी जेल जाने के डर से भागने की कोशिश में पुलिस की गोली का शिकार हो गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे पुलिस ने दोबारा दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ आरोपी बदरे आलम पुत्र मोहम्मद अकरम खां निवासी मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद ने पानी में कुछ मिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया था। इस संबंध में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मु.अ.सं. 956/2025 धारा 137(2) 64(1)/123 बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट तथा 3(2)V, 3(2)Va एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार देर रात आरोपी को आयुष्मान आरोग्य केंद्र, रौरापार से गिरफ्तार किया।
थाने लाते समय आरोपी ने उस्का खुर्द नहर पुलिया के पास पेशाब करने का बहाना बनाकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे रुकने और सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी न मानने पर जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई, जिससे उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया।
आरोपी के पास से पुलिस ने दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।