
प्रयागराज। अतरसुइया थाना क्षेत्र में प्रेमी को आई लव यू का मैसेज लिखकर एक नाबालिग लड़की ने फंदे पर लटककर जान दे दी। घटना से पहले उसने फंदे का वीडियो भी बनाकर प्रेमी को भेजा। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी का परिवार अतरसुइया के दरियाबाद का रहने वाला है। लड़की के पिता ने कहा- मेरी पत्नी का निधन हो चुका है। मेरे दो बच्चों में रश्मि (परिवर्तित नाम) 17 साल की थी, जबकि बेटा छोटा है। रोज की तरह शनिवार को भी मैं अपने काम में व्यस्त थे। शाम को घर लौटा तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद था। बहुत आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। बेटे से पूछा तो वह भी कुछ बता नहीं सका।
पिता ने बताया कि किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया तो बेटी फंदे पर लटकी मिली। सूचना दी गई तो पुलिस भी आ गई। पुलिस के सामने ही शव फंदे से नीचे उतारा गया। उधर रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पिता का कहना है कि मुट्ठीगंज के बाबा जी का बाग का रहने वाला राज शर्मा मेरी बेटी को टॉर्चर कर रहा था। पहले रास्ते में आते-जाते परेशान करता था। फिर उसने अपनी बातों में फंसा लिया। मेरी बेटी से शादी का वादा करता था। पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान करने लगा था। उसकी गलत बातें न मानने पर छोड़ने की धमकी देता था। बेटी उसके टॉर्चर से बुरी तरह टूट गई थी। आखिरकार उसने हारकर मौत को गले लगा लिया।
प्रभारी थाना इंचार्ज अतरसुइया जगदीश यादव ने बताया, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से संबंधित धारा लगाई गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किशोरी के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया है। जांच की जा रही है।