
आजमगढ़। शासन द्वारा प्राप्त निर्देश क्रम में एग्रीस्टैक (डिजीटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को बेहतर गति देने के लिए जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा आज आज़मगढ़ के हरिऔध कला केंद्र मे अपर जिलाधिकारी भू0/रा0, उपनिदेशक कृषि, एसडीएम, बीडीओ, एडीओ कृषि, कृषि विभाग के अन्य कर्मचारीगण, सीएससी ऑपरेटर आदि के साथ फार्मर रजिस्ट्री के बारे में वार्ता की गई।
जिलाधिकारी ने पंचायत सहायकों/सचिवों, प्रधानों/पूर्व प्रधानों के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री से प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध में किसानों को जागरूक करने एवं उन्हें फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए सक्रिय करके शत प्रतिशत किसानों का पंजीकरण कराने आदि संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा प्रगति प्रतिशत 54 के सापेक्ष उपस्थित कार्मिको से सीधा संवाद स्थापित किया गया एवं कार्य में होने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिये सम्बन्धित विभागों को निर्देश के साथ ही प्रति कार्मिक प्रति दिवस 50 फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई अपनी फार्मर रजिस्ट्री निकटतम जन सेवा केन्द्र से निर्धारित शुल्क 15 रूपया जमा कर बनवा सकते हैं, किसी भी जन सेवा केन्द्र द्वारा कार्य न करने व अधिक शुल्क की मांग किये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सचेत किया गया।
उन्होनें कार्यक्रम की दैनिक प्रगति एवं प्रति दिवस न्यून प्रगति करने वाले 10 गांव एवं 10 कार्मिकों की विकास खण्डवार सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक आजमगढ़ को निर्देशित किया।
उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री कार्य की महत्ता एवं पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। उन्होनें बताया कि पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु भारत सरकार द्वारा वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in/ एवं निरूपित किये गये मोबाइल ऐप के माध्यम से जनपद में कार्यरत राजस्व विभाग के राजस्व लेखपाल/निरीक्षक, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग सी/एटीएम/बीटीएम, पंचायत विभाग के पंचायत सहायक एवं अन्य क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक, समस्त तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित कृषि, राजस्व, पंचायत एवं विकास विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।