
बस्ती। हर्रैया कस्बे के गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी में बुधवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी द्वारा आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम पंकज मिश्र और विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। वर्ष 2003 से 2025 तक के विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र-छात्राएं इस एलुमिनी मीट में शामिल हुए। लंबे समय बाद स्कूल के सहपाठियों से मिलने पर सभी ने पुरानी यादों को साझा करते हुए भावुकता व्यक्त की।
कई पूर्व छात्रों ने बताया कि वे आज जो कुछ भी हैं, वह इस संस्था की देन है और यहां आकर उन्हें गौरव का अनुभव हुआ।देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा कर वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि एलुमनी मीट पूर्व छात्रों के उत्साह और प्रेरणा का माध्यम है, जबकि विशिष्ट अतिथि ने इसे यादों का उत्सव और प्रेरणा का अवसर बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्था की मजबूत नींव होते हैं और उनका मार्गदर्शन वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्रों ने प्रधानाचार्य और विद्यालय परिवार की सराहना की और कहा कि यह मीट विशेष और यादगार रहा। उन्होंने प्रतिवर्ष इस आयोजन में शामिल होने की इच्छा जताई और इसे पुरानी यादों और मित्रता का उत्सव बताया।
इस अवसर पर प्रेम शंकर ओझा, संतोष कुमार शुक्ल, विवेक कान्त पाण्डेय, पंकज सिंह, प्रवेश शुक्ल, दिनेश पाण्डेय,रवि सिंह, रामबरन चौहान, अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष शुक्ला, नवीन पाठक, चंद्रदीप त्रिपाठी, राधेश्याम यादव, दिवाकर विक्रम सिंह, विश्वजीत गुप्ता, तरुण मिश्र, विजय कुमार शुक्ला, संजय सिंह, कैलाश तिवारी , संतोष श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, दिनेश मिश्रा, सुधीर पाठक, अमरेश पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, अमरनाथ केसरवानी, पवन मिश्रा कृष्ण मोहन गुप्ता, राम नरेश शर्मा, अलगू प्रसाद, कमलेश शुक्ल, दीपक यादव, राकेश यादव, सुनील मौर्य, प्रवीण सिंह, मृत्युंजय यादव, अंजू श्रीवास्तवा, संध्या त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा, संध्या श्रीवास्तवा, संयोगिता श्रीवास्तवा, अंजलि सिंह, पूनम सिंह, निहारिका सिंह, वर्तिका श्रीवास्तवा , प्रियंका पाण्डेय मधु शर्मा, बीनू पाण्डेय, श्वेता सिंह, हिमांशु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।