वाराणसी। कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (संख्या 6E-551) में उस समय हड़कंप मच गया जब विमान में अचानक फ्यूल लीकेज की जानकारी मिली। पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क किया और आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही विमान को वाराणसी में सुरक्षित उतार लिया गया।
विमान में सवार थे 166 यात्री
जानकारी के अनुसार, विमान में 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। उड़ान कोलकाता से रवाना होकर श्रीनगर जा रही थी। रास्ते में तकनीकी जांच के दौरान फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी के संकेत मिले। क्रू मेंबर्स ने त्वरित निर्णय लेते हुए एटीसी को सूचित किया। वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत आपातकालीन सेवाएं सक्रिय कीं और रनवे पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया।
यात्रियों में मची घबराहट, सभी सुरक्षित
अचानक विमान के उतरने और सुरक्षा वाहनों को देखकर यात्रियों में कुछ देर के लिए घबराहट का माहौल बन गया। हालांकि विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। विमान को एप्रन (पार्किंग जोन) में खड़ा कर उसकी तकनीकी जांच की गई। मेंटेनेंस टीम ने करीब दो घंटे तक निरीक्षण और मरम्मत कार्य किया।
एयरलाइन ने जारी किया बयान
इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि, हमारे क्रू मेंबर ने फ्यूल सिस्टम में संभावित तकनीकी समस्या का पता लगते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है।
