•निजी अस्पताल संचालक पर आरोप, एफआईआर दर्ज
प्रयागराज। जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र में इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में निजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. ज्योति भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज को उचित इलाज नहीं दिया, नौ दिन में चार लाख रुपए वसूले, और मरीज की मौत की बात छिपाई। मामला जार्जटाउन थाने में दर्ज हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चंदापुर, थाना फाफामऊ निवासी शंकर शरण त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी 45 साल की नीलम त्रिपाठी पाइल्स की बीमारी से पीड़ित थीं। 10 अक्टूबर को उन्होंने उन्हें जार्जटाउन के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि, डॉ. ज्योति भूषण ने भर्ती तो कर लिया लेकिन न खुद इलाज किया और न ही कोई योग्य डॉक्टर मौजूद कराया। इस दौरान उनसे लगभग ₹2.5 लाख की दवाएं खरीदवाई गईं। शंकर शरण त्रिपाठी का यह भी आरोप है कि दीपावली की वजह से हॉस्पिटल में डॉक्टर और योग्य स्टाफ मौजूद नहीं थे। सिर्फ वार्ड बॉय और स्वीपर ही मरीजों को संभाल रहे थे। डॉ. ज्योति भूषण अस्पताल में मौजूद नहीं थे और न ही उन्होंने मरीज को किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया।
तहरीर में कहा गया है कि पहले डॉक्टर ने पाइल्स का ऑपरेशन बताया, लेकिन बाद में कहा कि ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही, मगर डॉक्टर देखने तक नहीं आए। आरोप है कि 19 अक्टूबर की रात ही पत्नी की मौत हो गई थी, लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ परिजनों से यह बात छिपाता रहा और बताया गया कि मरीज वेंटिलेटर पर है।
शंकर शरण त्रिपाठी का आरोप है कि डॉ. ज्योति भूषण ने धमकाकर चार लाख रुपये वसूले, लेकिन मेरी पत्नी की जान नहीं बचा सके। अगर समय रहते सही इलाज या रेफर किया होता तो शायद वो बच जातीं।
जार्जटाउन पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर डॉ. ज्योति भूषण और वार्ड ब्वॉय के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
