लखनऊ। सोमवार सुबह राजधानी के हृदय स्थल अशोक मार्ग स्थित नवचेतना केन्द्र के पास बने बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने छत पर एक व्यक्ति का शव देखा। सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नरही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 58 वर्ष बताई जा रही है। प्रथमदृष्टया शव पर किसी प्रकार के बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि मौत स्वाभाविक कारणों से हुई हो सकती है।
हालांकि, वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान के लिए मौके पर मौजूद राहगीरों और आस-पास के निवासियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी उसे पहचानने की पुष्टि नहीं की। मृतक के पास से न तो कोई पहचान पत्र मिला है और न ही मोबाइल फोन, जिससे उसकी पहचान स्थापित की जा सके। शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी हैं।
चौकी प्रभारी के अनुसार, पंचनामा की कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस मृतक के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो वह तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचित करे।
पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।अशोक मार्ग जैसे व्यस्त क्षेत्र में बस स्टैंड की छत पर एक व्यक्ति का मृत अवस्था में पाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर लोग रात के समय बस स्टैंड की छत या आस-पास खुले स्थानों पर ठहर जाते हैं।
पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि मृतक वहां कैसे पहुंचा और वह कब से वहां मौजूद था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है ताकि इस रहस्यमय मौत से पर्दा उठाया जा सके।
