•मुख्य विकास अधिकारी ने विविध कार्यक्रमों के विषय में चर्चा करते हुए सम्बंधित को दिए आवश्यक निर्देश।
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में सरदार पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भारत की एकता के शिल्पकार और प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरदार पटेल के योगदान को याद करने और ‘‘अनेकता में एकता’’ की थीम पर युवाओं में एकता, देशभक्ति व सेवा की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से 150वीं जयंती समारोह देशभर में मनाया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिताओं का पंजीकरण माय भारत पोर्टल पर किया जा रहा है, जहां युवाओं को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच उपलब्ध है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
