•रोजगार मेले में18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं भागीदारी, कई नामी कंपनियां होंगी शामिल।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय संत कबीर नगर द्वारा दिनांक 07.11.2025 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक, हीरालाल रामनिवास पी0जी0 कालेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी एल0आई0सी0, ब्लिंकइट, एप्टिव इण्डिया प्रा0लि0, एस0बी0आई0 लाईफ एन्सूरेंश, L&T कंस्ट्रक्शन, श्री राम फाइनेन्स, मदरसन मेट आटोमोटिव, कैरियर ब्रिज स्किल सौल्यूशन, एप्टिव इण्डिया प्रा0लि0, सिसका इलेक्ट्रिकल, स्वाभिमान माइको फाइनेन्स एवं काशी एग्रो लिमिटेड प्रतिभाग कर रही हैं।
उक्त मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, एवं आई0टी0आई0 आदि में उत्तीर्ण होने चाहिए। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के वेव पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व उनके यहाँ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं बायोडाटा के साथ रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु प्रतिभागियों को कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, संत कबीर नगर में भी सम्पर्क कर सकते हैं।
