हरिद्वार से दीपक कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। जनपद के सिडकुल क्षेत्र में दो लोगों ने आपसी विवाद में ई रिक्शा चालक को पहले जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एस ओ मनोहर भंडारी के मुताबिक महादेवपुरम फेस वन सिडकुल निवासी सत्यम कुमार पुत्र नंदराम सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है। एक कंपनी में काम करने वाले कपिल और उसका दोस्त दो-तीन दिन से लगातार उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सोमवार की शाम दोनों मोटर साइकिल पर अपने दोस्तों के साथ पहुंच गए। आरोप है कि उसे अकेला देखकर चाकू से हमला कर दिया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।