•माटी कला शिल्पकारों के लिए वरदान साबित हो रही सरकारी योजना- उपायुक्त उद्योग
बस्ती। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड बस्ती मण्डल में माटी कला शिल्पकार पुरस्कार योजना के अंतर्गत मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बस्ती मण्डल के बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर के प्रजापति समुदाय के उत्कृष्ट माटी कला से जुड़े कलाकारों ने प्रतिभाग किया।

परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एल0बी0 सिंह ने बताया कि शासन द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कलाकृतियों के निर्माण में अपने कौशल और हुनर का प्रयोग कर अग्रणी भूमिका निभाने वाले कलाकारों का समिति के माध्यम से चयन किया जाता है तथा उत्कृष्ट प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को पुरस्कृत भी किया जाता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने कहा कि माटी कला से जुड़े कलाकारों के लिए यह योजना उनके रोजगार से जुड़कर जीवन को समृद्धशाली बनाने में वरदान सिद्ध हो रही है। वर्तमान समय में परम्परागत तरीके से हटकर प्रजापति समुदाय ने नवीनतम कलाकृतियों का निर्माण करना शुरू कर दिया है।
जनपद के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला प्रशिक्षक एवं उत्कृष्ट शिल्प शिक्षक आलोक शुक्ल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुम्हारी कला से जुड़े कलाकारों की प्रस्तुत की गयी कृतियां अद्भुत हैं। उन्होंने कहा कि माटी कला के प्रयोग तथा रंगों के सम्मिलन, मूर्तियों तथा कलाकृतियों पर प्रयोग करने के उत्तम तरीके एवं तकनीक से लोग अपना जीवन समुन्नत बना सकते हैं।
कार्यक्रम में सक्सेरिया इण्टर कालेज के प्रवक्ता चक्रधर मौर्य, संतकबीरनगर के ग्रामोद्योग अधिकारी नीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के ग्रामोद्योग अधिकारी जी0डी0 दूबे ने भी शासकीय योजनाओं के माध्यम से जीवन में कला का प्रयोग कर आगे बढ़ने के अवसर की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर ने किया।
कार्यक्रम में जनपद संतकबीरनगर के गौसपुर निवासी रमेश चन्द्र प्रजापति को प्रथम रू0 15,000.00, बस्ती के रोहन कुमार निवासी पकड़ी झब्बर को द्वितीय रू0 12,000.00 तथा सिद्धार्थनगर के रामजनक निवासी ग्राम तेनुई को तृतीय रू0 10,000.00 की धनराशि का चेक एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए परिक्षेत्रीय अधिकारी ने उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतिभागियों से कहा कि आने वाले समय में प्रजापति समुदाय के लोग शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए अपने आर्थिक स्तर में सुधार ला सकते हैं।
इस अवसर पर आईटीआई बस्ती के अनुदेशक, प्रशिक्षक दुर्गा प्रसाद प्रजापति, विशिष्ट कलाकार गणेश कुमार के साथ अन्य प्रतिभागी व कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं आम जन उपस्थित रहे।
