गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में किए गए कुछ बदलावों को वापस ले लिया है। अब 16 एवं 17 नवम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण परिवर्तित की गई दो एक्सप्रेस गाड़ियाँ अपने नियत समय पर संचालित होंगी।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, 15004 गोरखपुर–कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस तथा 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का पूर्व में किया गया पुनर्निर्धारण अब समाप्त कर दिया गया है। दोनों ट्रेनें अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।
सवारी गाड़ियों का संचालन बहाल
रेलवे ने एक अन्य सूचना में बताया है कि लखनऊ मंडल के भीराखेड़ी–पलियाकलां स्टेशनों के बीच रेलपथ पर जलजमाव के कारण प्रभावित गाड़ियों का संचालन अब बहाल कर दिया गया है।
मैलानी–नानपारा (52262, 52264) सवारी गाड़ियों का संचालन 4 नवम्बर 2025 से प्रारंभ कर दिया गया है।
वहीं नानपारा–मैलानी (52261, 52263) तथा विछिया–मैलानी (52259) और मैलानी–विछिया (52260) सवारी गाड़ियाँ 8 नवम्बर 2025 से फिर से चलेंगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेनों के समय और परिचालन स्थिति की जानकारी आधिकारिक रेलवे वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें।
