हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार, उत्तराखंड। विश्वविख्यात तीर्थनगरी हरिद्वार में आज कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर लाखों श्रद्धालु यात्रियों ने पवित्र गंगा नदी में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। पतित पावनी, मोक्षदायिनी मां गंगा के पवित्र जल में स्नान कर श्रद्धालुओं ने पुण्य अर्जित किया और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर गुजरात, बंगाल, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना, हवन और दान-पुण्य किया तथा अपने-अपने पुरोहितों के माध्यम से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए थे। स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने के लिए पुलिस प्रशासन ने मां गंगा से आशीर्वाद की कामना की।
संपूर्ण स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार की गलियां और घाट श्रद्धा, भक्ति और आस्था के स्वर से गूंज उठे।
श्रद्धालुओं ने कहा कि मां गंगा के दर्शन और स्नान से जीवन का हर पाप धुल जाता है।
