•शिवसेना यूबीटी जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा अपनी टीम के साथ रहे मेला परिसर में मौजूद।
अफजलगढ। कालागढ स्थित अफजलगढ बैराज के निकट रामगंगा नदी के घाट पर प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त से ही आस्था एवं श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्घालुओं ने अपने परिवार एवं समाज के कल्याण के लिए रामगंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की।



बड़ी तादाद में क्षेत्रवासी ट्रेक्टर ट्राॅली , दोपहिया एवं चार पहिया वाहन से मेले में पहुँचे। बच्चों एवं महिलाओं ने अपनी दैनिक आवश्कता की वस्तुएं, श्रृंगार सामग्री आदि खरीदी तथा गर्मागर्म जलेबी, पकौड़ी चांट आदि का भरपूर आनंद लिया। मेले में बडी तादाद में दुकानें, झूले आदि लगे हैं।
शिवसेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा के नेतृत्व में मेला परिसर में अस्थाई जनसुविधा कार्यालय खोलकर स्वास्थ्य परीक्षण, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई।
समाजसेवी सुरेश बंसल एवं हरिश्चंद्र ध्यानी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। शिवसेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा,जिला महासचिव डा. सी पी सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनवीर सिंह यादव , तहसील अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिरोही, कालागढ़ नई बस्ती से ग्राम अध्यक्ष एस के मानक, जितेंद्र कुमार , सौरभ शर्मा ,पप्पू कुमार, अवधेश कुमार ,सुनील कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार ,ऋषि राम ,भीम कुमार, रफी आदि लोग उपस्थित रहे।
गंगा स्नान मेले में तीन बजे तक 587 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई । साथ ही शुद्ध पेयजल हेतु 6 टैंक जगह जगह खड़े किए गए थे। जिससे श्रद्धालुओं को पेयजल की कोई समस्या न हो । मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी जगह जगह शिव सैनिक एवं पुलिस बल तैनात रहा ।
