•डीआईजी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने एक स्वर में गाया ‘वंदे मातरम्’, देखे प्रधानमंत्री का संबोधन।
•वंदे मातरम्’ हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और एकता का प्रतीक- डीआईजी
बस्ती। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र श्री संजीव त्यागी की अगुवाई में परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीआईजी बस्ती के साथ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने राष्ट्रगीत को एक स्वर में गाकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना का स्मरण किया।



डीआईजी संजीव त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस गीत ने देशवासियों में जोश, उत्साह और त्याग की भावना का संचार किया था, वही भावना आज भी हमें देशहित में समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देती है।”
सामूहिक गायन के पश्चात डीआईजी बस्ती ने परिक्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन तथा ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) भी देखा।
कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारीगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वातावरण राष्ट्रगीत की धुनों और देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।
