•कहीं सख्ती, कहीं संवेदना एक दिन में दिखी महिला आयोग की सक्रियता।
बाराबंकी। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार, सीएचसी देवा, आंगनबाड़ी केंद्र कुसुम्भा और देवा कोतवाली का दौरा कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी।
निरीक्षण के दौरान सदस्या ने जिला कारागार में महिला बंदीगृह का हाल देखा। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि बंदियों को स्वच्छता और शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध कराई जाएं। अस्पतालों में सफाई और खानपान की स्थिति देखने के लिए अंजू प्रजापति ने सीएचसी देवा का गहन निरीक्षण किया। लेबर रूम की गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल सफाई के निर्देश दिए।
उन्होंने मरीजों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर कैंटीन संचालक एनजीओ टीम को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही सीएचसी अधीक्षक से कहा कि मरीजों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन हर हाल में उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी। यहां उन्होंने प्रसूता महिलाओं से बातचीत कर दवाओं की उपलब्धता व इलाज की स्थिति भी जानी।
वहीं सीएचसी पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित आशा बहुओं ने मा0 सदस्या के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए समय से मानदेय भुगतान न होने का मुद्दा उठाया। जिसपर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक से जानकारी ली। तो उन्हें बताया गया कि सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से देरी हुई है। जिस पर उन्होंने निर्देश दिये कि सभी आशा बहुओं का मानदेय समय पर भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए।
कुसुम्भा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि दो केंद्र संचालित हैं, परंतु बच्चों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम है। सदस्या ने कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास करें और शिक्षा के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार तक पहुँचाएं। इसके बाद उन्होंने देवा कोतवाली में मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया।
महिला कांस्टेबलों से महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि हर फरियादी महिला से संवेदनशीलता से संवाद हो और उसकी समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही, उन्होंने मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देने पर बल दिया। निरीक्षणों के सिलसिले के अंत में अंजू प्रजापति ने देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पहुँचीं। यहाँ उन्होंने चादर चढ़ाकर प्रदेश में शांति, सौहार्द और महिलाओं के सशक्तिकरण की दुआ मांगी।
महिला आयोग की सदस्या का यह दौरा साफ संदेश देता है कि सरकार की योजनाओं की ज़मीन पर जांच अब सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जनहित की जिम्मेदारी है। इस मौके पर सीओ सिटी संगम कुमार, कोतवाली देवा प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, सीएचसी अधीक्षक देवा राधेश्याम गौंड सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
