रिपोर्ट : शैलेंद्र कुमार, हरिद्वार (उत्तराखंड)
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के कई इलाकों में शुक्रवार को करीब छह घंटे तक जल आपूर्ति बाधित रही। जल संस्थान की ओर से पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नल सूखे रहे।
इस दौरान नया हरिद्वार, मीना एन्क्लेव, गोविंदपुरी, मायापुर, विकास कालोनी, ऋषिकुल और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को घरों के दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बिना सूचना जल आपूर्ति ठप रहने से दिनभर की दिनचर्या प्रभावित रही।
जल संस्थान के कर्मचारियों ने बताया कि पुरानी पाइपलाइन में लीकेज की समस्या को दूर करने के लिए मरम्मत कार्य किया गया। शाम पांच बजे जल आपूर्ति बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
