लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन के थाना बक्शी का तालाब क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 19 एटीएम कार्ड, एक चारपहिया वाहन, कपड़े, मोबाइल फोन, और नकद रुपये बरामद किए हैं। वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
थाना बीकेटी पुलिस टीम के उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा मय हमराह बल क्षेत्र में गश्त, लंबित विवेचनाओं और वांछित अपराधियों की तलाश में निकले थे, तभी सूचना मिली कि एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य किसान पथ की ओर जा रहा है।
सूचना पर अस्ती क्रॉसिंग के पास चेकिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद सफेद रंग की वैगन-आर (संख्या UP72CT1588) आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का संकेत दिया तो चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुरेन्द्र कुमार सरोज पुत्र शिवलाल सरोज, निवासी उगईपुर बांसी देवास, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई। फरार साथी की पहचान विजय कुमार सरोज उर्फ राहुल कुमार सरोज पुत्र बंसीलाल, निवासी कसेरूआ, थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ के रूप में की गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह और उसका साथी बैंकों और एटीएम बूथों पर जाकर लोगों के कार्ड बदल देते थे और फिर उनके खातों से पैसा निकालते थे। उसने स्वीकार किया कि 3 नवंबर 2025 को कस्बा बीकेटी स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर ₹42,000 नगद निकाले गए थे, साथ ही पेट्रोल पंपों से ₹19,000 का ईंधन खरीदा गया। इसके अलावा हैदरगढ़ (बाराबंकी) में “एन बाजार” नामक दुकान से ₹40,000 के कपड़े खरीदे गए।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे और वाहन से कुल 19 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, दो वोटर आईडी, एक ई-श्रम कार्ड, एक फ्यूल कार्ड, तीन बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन (Tecno), ₹1800 नकद, पांच जीन्स, चार शर्ट, चार साड़ियां, एक ट्रॉली बैग, दो वाहन नंबर प्लेटें और एक वैगन-आर कार (UP72CT1588) बरामद की है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों का उद्देश्य एटीएम कार्ड बदलकर भोले-भाले लोगों के खातों से धन निकालना और आर्थिक लाभ अर्जित करना था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बीकेटी में दर्ज मुकदमे (मु.अ.सं. 470/2025 धारा 318(4)/317(2) भारतीय न्याय संहिता) में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा (प्रभारी टीम), उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, उपनिरीक्षक अभिमन्यु शाह, हेड कांस्टेबल आशीष सिंह, कांस्टेबल नितिन कुमार, अम्ब्रीष सिंह और पारस कुमार शामिल रहे।
