हरिद्वार से गौरव कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से नई पेंशन योजना लागू करने का विरोध कर काली पट्टी बांधी गई। कई विद्यालय और कार्यालय में अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर पेंशन योजना का विरोध दर्ज कराया साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।
रोशनाबाद में बैठक में मोर्चा के जिला संयोजक मांगे राम मौर्य और शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस योजना हमारे छलावा है।जिला अध्यक्ष नवीन सैनी ने कहा कि यूपीएस कर्मचारियों के खिलाफ है।
उन्होंने सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।इस मौके पर पवन राना मुकेश कुमार सुबोध चौधरी आलोक द्विवेदी प्रीती जोशी प्रदीप कुकरेती शमां प्रवीण वाजिद अली सुनीता देवी अल्पना मेहता रीना देवी प्रीति सैनी आदि मौजूद रहे।