बस्ती। बुधवार को भीम युवा वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि लालगंज थाना क्षेत्र के थरौली गांव में गाटा संख्या 133 रकबा 0.0930 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से तत्काल मुक्त कराकर इसे अम्बेडकर पार्क के लिये सुरक्षित कराया जाय।
मण्डलायुक्त को ज्ञापन देने के बाद सोनू राव ने कहा कि गाटा संख्या 133 रकबा 0.0930 हेक्टेयर भूमि सरकारी जमीन है और राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। यहां अम्बेडकर पार्क का निर्माण हो जाने से अनुसूचित जाति के ग्रामीणों को अपने सामाजिक कार्य करने के लिये भी अवसर मिल सकेगा। मांग किया कि इस भूमि को अम्बेडकर पार्क के लिये सुरक्षित कराया जाय।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भीम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राव उर्फ प्रमोद, संदीप गौतम, अवनीश प्रभात, देवीलाल गौतम, दीपक गौतम, वीरेन्द्र गौतम, जितेन्द्र गौतम, राहुल गौतम, नीरज, शिव कुमार, जितेंद्र, राम रूप, इंद्रावती, रोशनी आदि शामिल हैं।
