•निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयसीमा में पूर्ण करने व भूमि विवादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश।
•जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित करने पर बल।
•बैठक में शासन की सभी प्राथमिक योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
•डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया – योजनाओं की नियमित समीक्षा कर प्रगति में सुधार लाएँ।
बस्ती। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों व निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा में अवश्य पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकताओं/कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि ना बरती जाय। उन्होने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यों की स्वयं समीक्षा करें एवं प्रगति में सुधार लायें।
उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि समयान्तर्गत परियोजनाओं को पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तगत करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अगर कही भूमि संबंधी विवाद हो तो उसे तत्काल अवगत कराया जाय।
बैठक में उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाय।
जिलाधिकारी ने शासन की विकास प्राथमिकताओं/कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान एम.यू. मानीटरिंग, डीजीशक्ति, औषधि बिक्री लाइसेंस, पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट, एकीकृत बागवानी, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, प्रधानमत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, सड़क निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, 15वां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, अण्डा उत्पादन, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पशुओं का टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी, शादी अनुदान, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, प्रोजेक्ट अलंकार, नयी सड़को का निर्माण, कन्या विवाह सहायता, ओडीओपी टूलकिट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, टेल फीडिंग योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीपीआरओ धनश्याम सागर, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, बीएसए अनूप तिवारी,उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राज मंगल चौधरी, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एक्सियन पीडब्ल्यूडी संजीव कुमार, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————
