बस्ती। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य सामूहिक गान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह और देशभक्ति से ओत प्रोत वातावरण में वंदे मातरम का सामूहिक वंदन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंकुर वर्मा उपस्थित रहे।


उन्होंने वंदे मातरम गायन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सदैव अपने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए, अपने महापुरुषों के विषय में जानना चाहिए तथा उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अपर्णा भारद्वाज ने सभी के प्रति अपना आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं नगर पालिका के अधिकारी तथा कर्मचारी तथा बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।
