रिपोर्ट: पवन कुमार रस्तोगी।
प्रयागराज। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 13 नवंबर 2025 को 01:30 बजे दोपहर से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।


समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल जी तथा विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केशरवानी ने पदयात्रा की शोभा बढ़ाई। पार्षद अनिल गुप्ता एवं प्रीति ने विधायक उत्तरी का स्वागत किया।
पदयात्रा लक्ष्मी टॉकीज कटरा से शुरू होकर तिरंगा चौराहा , आलोपी बाग होते हुए सरदार पटेल संस्थान अलोपीबाग में जनसभा के साथ समाप्त हुई।
इस पदयात्रा की नोडल उपनिदेशक जागृति पांडेय, मेरा युवा भारत रहीं। साथ ही मेरा युवा भारत की टीम सदस्य विश्वास श्रीवास्तव , स्वयं सेवक निर्मल कांत, अमरेश दुबे तथा राम अवध कुशवाहा ने मुख्य सहयोग किया। भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज के छात्रों, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओं ने शुभारंभ स्थल पर यात्रा में प्रतिभाग किया। समापन स्थल पर राधारमण इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
यह पदयात्रा एकता, राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक सद्भाव और युवा सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का मुख्य संदेश देश की एकता को मजबूत करना और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
पदयात्रा में 1500 से अधिक युवाओ, छात्र- छात्राओं , शिक्षकों , व्यापारियों तथा समाज सेवियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने माई भारत पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत किया।
