•पदयात्रा में सांसद, विधायक और हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल।
प्रयागराज। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा कमला नगर इंटर कॉलेज के प्रांगण से प्रारंभ हुई, जिसे केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री स्वयं भी पदयात्रा में शामिल रहे।

पदयात्रा कमला नगर इंटर कॉलेज से बकसेड़ा बाजार होते हुए विक्रमादित्य सिंह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साथ लेकर आगे बढ़ी। इसके बाद यात्रा सिकंदरा चौराहा पार करती हुई केपी कान्वेंट स्कूल पहुँची, जहाँ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का समापन किया गया।
कार्यक्रम में फूलपुर के सांसद प्रवीण कुमार पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, गंगापार की अध्यक्ष निर्मला पासवान, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, तथा भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पदयात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता, समरसता और राष्ट्र निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
