लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने पदोन्नत हुए छह से अधिक अधिकारियों की नई तैनाती कर दी है। विशेष सचिव यतींद्र कुमार द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, हरदोई सहित कई जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) के तबादले किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार- लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश को डायट लखनऊ में उप प्राचार्य, डायट लखनऊ के उप प्राचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, कानपुर मंडल, बाराबंकी के बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, झांसी मंडल, गोरखपुर के बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह को डायट हरदोई में उप प्राचार्य, पीलीभीत के बीएसए अमित कुमार को डायट कन्नौज में उप प्राचार्य, तथा हरदोई के बीएसए विजय प्रताप सिंह को डायट मैनपुरी में उप प्राचार्य नियुक्त किया गया है।





