श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। इकौना क्षेत्र के कैलाशपुर ग्राम पंचायत के मजरा लियाकतपुरवा में एक घर के अंदर दंपती और उनके तीन बच्चों के शव बरामद हुए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय, सीओ भारत पासवान तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक सिरोज अली की मां ने बताया कि सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बहू और बेटी राबिया को बुलाकर अंदर झांकने को कहा।
राबिया ने खिडक़ी से जब कमरे के अंदर देखा तो वहां का दृश्य देखकर स्तब्ध रह गई—बिस्तर पर पूरे परिवार के शव पड़े थे।
परिवार के रिश्तों को लेकर पूछे जाने पर सिरोज की मां ने बताया कि पहले पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके संबंध सामान्य हो गए थे। दंपती के तीन छोटे बच्चे थे। एक डेढ़ साल का बेटा और दो बेटियां।
घटना की सूचना पर एसपी सहित फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और कमरे की बारीकी से जांच की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह आत्महत्या है या फिर किसी अन्य कारण से हुई मौत। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
