हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हरिद्वार (उत्तराखंड)। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात सिपाही राजेश सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने देहरादून में हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए की।
घटना 14 नवंबर की मध्य रात्रि देहरादून के राजपुर रोड पर हुई। देहरादून निवासी आर. यशोवर्धन ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के सुरक्षाकर्मी सिपाही राजेश सिंह ने उनके साथ मारपीट और हंगामा किया। शिकायत के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने प्रारंभिक जांच कराई और रिपोर्ट हरिद्वार भेजी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल प्रभाव से सिपाही राजेश सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही देहरादून पुलिस द्वारा सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी भी चल रही है।
एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट किया कि—
“कानून से ऊपर कोई नहीं है। विभागीय अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता पर पुलिस विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति आगे भी जारी रहेगी।”
।
