अल्पसंख्यक हितों के प्रति प्रतिबद्ध है बसपा – के.पी. राठौर
बस्ती। महादेवा विधानसभा क्षेत्र के पांऊ गाँव में रविवार को बहुजन समाज पार्टी मुस्लिम भाईचारा कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक हांजी अशफाक अहमद ने की। इसमें संगठन की मजबूती, सदस्यता विस्तार तथा बसपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान क्षेत्र के कई लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंडल प्रभारी एवं विधानसभा संयोजक, मुस्लिम भाईचारा कमेटी के.पी. राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि बहुजन समाज पार्टी निरंतर संगठन को मजबूत बनाने के प्रयास में जुटी है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में बसपा की सरकार बनने पर ही समाज के सभी वर्गों को न्याय मिलेगा और विकास की गति तेज होगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने तथा विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ से संपर्क कर यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि कोई भी पात्र मतदाता नामावली से छूटने न पाए।
राठौर ने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र में राजनीतिक और सामाजिक अधिकार प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने यह भी कहा कि बसपा हमेशा से ही अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है।
बसपा में शामिल होने वाले लोग
सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए लोगों में
इमरान, मोनू, पैगाम, सलाहुद्दीन, मुबारक, हुसैन, अरमान, अब्दुल्ला, श्यामलाल विश्वकर्मा और कुर्बान अली आदि शामिल रहे।
