गोसाईंगंज-अयोध्या। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके में शादी से वापस लौट रही एक कार सड़क के किनारे बने पुलिया से टकरा गई। जिससे कार में सवार तीन ब्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मया ब्लाक के जरही व तेलिया कुंआ निवासी शुभम यादव व रामबली यादव अपने साथी सम्मनपुर बसखारी के साथ अम्बेडकरनगर में एक शादी में शामिल होने के लिए कार से गए थे।
अर्धरात्रि में जब वह सभी वापस लौट रहे थे।वापसी में जब वे सभी गोसाईंगंज से पहले गददौपुर के पास पहुंचे कि तभी चालक को झपकी आ गयी और कार सड़क के किनारे बने पुलिया से टकरा गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को गोसाईंगंज सीएचसी ले गयी जंहा चिकित्सको ने मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर रेफर कर दिया।
एसओ शारदेन्दु दुबे के मुताबिक घायलों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है और तीनों का इलाज मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है।
