के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली मतदेय स्थलों के गतिविधियों की तैयारी/संभाजन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान जी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि मतदाताओं सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को विभाजित करके नये मतदेय स्थल बनाये गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 10 नवंबर 2025 को कर दिया गया है तथा मतदेय स्थलों की आलेख्य सूचियों को डीईओ पोर्टल पर अपलोड करा दिया गया है जिसका लिंक https://sknagar.nic.in/polling-station/ है, जिसे जन सामान्य द्वारा कभी भी देखा जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह अपेक्षा की गई है कि संभाजन के लिए योजना बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाना है की एक पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर मतदेय स्थलों के मध्य यथासंभव सामान्य संख्या में मतदाता हों और कोई भी परिवार न टूटे, तद्नुसार परिवार के सभी सदस्यों को सामान अनुभाग एवं समान स्थान पर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि किसी भी मतदेय स्थल पर 300 से कम मतदाता नहीं है एवं किसी भी मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं है। सभी मध्य स्थलों पर (ए0एम0एफ0) रैंप, पानी, शौचालय, विद्युत, कुर्सी-मेज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। कोई भी मतदेय स्थल का भवन जर्जर नहीं है एवं सभी मतदेय स्थल भूतल पर स्थित हैं।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं से भी अवगत कराया।
उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य में सुगमता एवं शुद्धता हेतु समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया है कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (बी0एल0ए0) की नियुक्ति कर निर्वाचन कार्यालय को सूचित कर दें, जिससे संबंधित बीएलओ एवं बीएलए आपसी समन्वयता के साथ मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के कार्य में बेहतर परफॉर्मेंस कर सकेंगे।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मा0 सदर विधायक मुरलीधर जायसवाल, पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी रामदरश, क्षेत्रीय संयोजक भाजपा धनंजय पाठक, जिला अध्यक्ष अपना दल (यस) सचिन सिंह सैथवार, जिला सचिव बसपा रामवृक्ष उर्फ राज पेंटर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सुनील पांडेय, जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी आबिद अली, निषाद पार्टी से जयप्रकाश निषाद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हैदर अब्बास, निर्वाचन कार्यालय से वरिष्ठ सहायक मो0 हलीम व मो0 सलीम, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
