•हंगामा देख भड़की दुल्हन शादी से किया इनकार
•बिना दुल्हन लिए बैरंग वापस लौटे दूल्हा-बाराती।
बस्ती। शादी समारोह में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक युवक अपनी पहली पत्नी को दरकिनार कर दूसरी शादी करने जा रहा था। युवक की पहली पत्नी ऐन वक्त पर जयमाल कार्यक्रम में पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। पुलिस को साथ लेकर युवती मंडप में धमक पड़ी। वर और वधू दोनों पक्षों के लोग असहज नज़र आए। ऐसी एंट्री मारी कि दोनों पक्ष कुछ देर के सन्न रह गए।
घटना पैकोलिया क्षेत्र के पिकौरा गांव की है, सोमवार की रात आयोजित शादी समारोह में जयमाल कार्यक्रम चल रहा था । तभी युवती ने दूल्हे पर शादीशुदा होने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया और फूट-फूटकर रोने लगी। दुल्हन के स्वजन ने उसे किसी तरह शांत कराया कारण पूछा तो बताया तीन साल पहले मार्च 2022 कोर्ट मैरिज युवक के साथ हुई थी, चर्चा है कि दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है।
युवती का कहना है कि इस लड़के से उसकी शादी हो चुकी है। शादी की तस्वीरें वीडियो और मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी उसके पास है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। लड़के ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा मैं इस लड़की को नहीं जानता मेरी कोई शादी नहीं हुई है।
पुलिस ने भी युवक को समझाने की कोशिश की पर वो नहीं माना इसी बीच लड़की के आरोप सुनकर दुल्हन भड़क गई। उसने शादी से इनकार कर दिया और मंडप छोड़कर चली गई। कुछ देर के बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई। घटना पिरैला गांव की है।
चर्चा तो यह भी है कि जब मंडप मे पहुंची महिला हंगामा कर रही थी। हंगामा देख घबराये रहे बाराती, और वे बिना खाना खाए ही बारात छोड़ भाग खड़े हुए । पुलिस दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश में मंगलवार को लगी रही।
