लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भदोही जनपद में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य यूनिटी मार्च में प्रतिभाग किया। यह आकर्षक मार्च विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर अर्पित लॉन तक अत्यंत उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, समरसता और अखंडता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना था।

यूनिटी मार्च में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एकजुटता का संदेश दिया। ए.के. शर्मा ने पूरे मार्च के दौरान प्रतिभागियों से संवाद किया और सभी से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में ए.के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के असाधारण व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सरदार पटेल की संगठन क्षमता, नेतृत्व कौशल और अदम्य साहस ने पूरे आंदोलन को नई दिशा प्रदान की। स्वतंत्रता के बाद लगभग 565 रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सूत्र में पिरोना विश्व इतिहास की ऐसी उपलब्धि है, जिसकी मिसाल कहीं और नहीं मिलती।
उन्होंने कहा कि यदि सरदार पटेल न होते तो आज भारत का इतिहास और भूगोल बिल्कुल भिन्न होता। आधुनिक भारत की नींव उनके दृढ़ संकल्प, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित सर्वोपरि की सोच से ही संभव हो सकी।
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक चेतना को जागृत करने और हर वर्ग में राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर है। भदोही में निकला यह भव्य एकता मार्च सामाजिक समरसता और सकारात्मक ऊर्जा का जीवंत प्रतीक बनकर उभरा है, जो पूरे जनपद में एक नई प्रेरणा का संचार करता है।
कार्यक्रम के अंत में ए.के. शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इसी सामूहिक भावना, एकता और संकल्प से भदोही सहित पूरा प्रदेश और अधिक मजबूत एवं विकासशील बनेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाली पीढ़ियाँ सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
