
•वैश्य समाज ने मनाई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता की जयंती
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राजनीतिज्ञ और समाजसेवी बनारसी दास गुप्ता की जयंती पर राजधानी में वैश्य समाज ने उन्हें याद किया। मंगलवार को हजरतगंज के त्रिलोकनाथ रोड स्थित इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में वक्ताओं ने उन्हें जननायक बताया।

संगठन के प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता ने कहा कि दो बार हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री रहे बनारसी दास जी ने स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही सामाजिक, राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन में शुचिता के आग्रही रहे। समाज को संगठित करने में उनकी महती भूमिका रही। वे हिन्दी भाषा के पक्षधर और यथार्थवादी आदर्श जननायक थे।
दोसर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि समाज के पूर्वजों का पुण्य स्मरण हम सभी का कर्तव्य है।
कार्यक्रम संयोजक एवं आईवीएफ के महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि बनारसी दास गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत बनाकर देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।
कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अल्पना गुप्ता, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विशाल जायसवाल, महिला इकाई की महानगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, कंचन गुप्ता, महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता, राहुल वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।