लखनऊ। समाज कल्याण विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की संशोधित समय-सारणी जारी कर दी है। यह नई समय-सारणी अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के उन सभी छात्रों पर लागू होगी, जो कक्षा 09-10 (पूर्वदशम) और कक्षा 11-12 (दशमोत्तर) में अध्ययनरत हैं।
नई समय-सीमा के साथ विभाग ने छात्रों, अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन से समय पर सभी औपचारिकताएं पूरी करने की अपील की है, ताकि किसी भी पात्र छात्र को लाभ से वंचित न होना पड़े।
समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक और योजनाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डेटा लॉक करने की प्रक्रिया 25 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक संपन्न होगी। इसके बाद 25 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों के डेटा का सत्यापन किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि कक्षा 09 से 12 तक के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर, 2025 तक लिए जाएंगे। आवेदन का अंतिम प्रिंट छात्र 7 दिसम्बर तक निकाल सकेंगे। छात्रों को अपने आवेदन की हार्डकॉपी तथा सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र 9 दिसम्बर, 2025 तक अपने विद्यालय में जमा करने होंगे।विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन सत्यापन 13 दिसम्बर, 2025 तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रों की वास्तविक संख्या का मिलान 15 से 20 दिसम्बर के बीच किया जाएगा।
एनआईसी द्वारा डेटा मिलान 15 से 23 दिसम्बर तक होगा, जबकि छात्र-स्तर की त्रुटियों का समाधान 23 से 28 दिसम्बर तक किया जाएगा।जला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृति और डेटा की अंतिम लॉकिंग 23 दिसम्बर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक की जाएगी।
निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रवृत्ति की धनराशि 09 फरवरी, 2026 तक च्थ्डै प्रणाली के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी।
निदेशक आनंद कुमार सिंह ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सारणी का पालन करते हुए सभी चरण समय पर पूरा करें, ताकि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ किसी भी स्तर पर बाधित न हो।
