????????????
पीएम श्री विद्यालय में मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन।
बस्ती। हर्रैया ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पुरैना खास विद्यालय में मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान मोहम्मद सलीम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। रैली को ब्लॉक के एआरपी रवीश कुमार मिश्र और पूर्व एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह ने एसएमएसी सदस्यों की मौजूदगी में झंडी दिखाकर रवाना किया। एआरपी रवीश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में आए अभिभावकों और बच्चों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय, माता-पिता और समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए सभी का मिलकर सहयोग करना आवश्यक है।
कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता अच्छी करने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। पूर्व एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल और समुदाय के बीच सामंजस्य को मजबूत करना है।
कहा कि अभिभावकों की सक्रियता से बच्चों के शैक्षिक स्तर में सकारात्मक बदलाव अवश्य होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शोभाराम वर्मा, विजय वर्मा, राम नरेन्द्र वर्मा, महेश वर्मा, जितेंद्र कुमार, चंद्रभान, ब्रजेन्द्र पाण्डेय, उपेन्द्र तिवारी, राम सहाय, आदर्श श्रीवास्तव, मिंटु यादव, निर्मला, मुकुल, हलीमा, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।

