Oplus_131072
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल ने बुधवार को नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे एक अंतरराज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया। इनके कब्जे से 523 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तारी लतीफनगर थाना क्षेत्र में एक निर्माण स्थल के पास से की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में लखीमपुर खीरी निवासी एकसगेन एथिक और हरदोई के रहने वाले एदेश सिंह शामिल हैं। दोनों लंबे समय से नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क से जुड़े थे। इनके पास से नशीला पदार्थ, मोबाइल फोन, 2500 रुपये नकद, टाटा सफारी वाहन (UP32GR1222), पहचान पत्र और पैकिंग सामग्री भी बरामद की गई।
खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ को सूचना मिली थी कि लतीफनगर रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आने वाले हैं। इसके बाद उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह और पुलिस उपाधीक्षक जयकोश नरेश के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, बिहार सहित कई राज्यों में नशीला पदार्थ पहुंचाता है। एकसगेन एथिक घर पर ही कैमिकल मिलाकर नशीला पदार्थ तैयार करता था, जबकि दूसरे आरोपी का दिल्ली और मुंबई के सप्लायरों से सीधा संपर्क था।
दोनों ने यह भी बताया कि उन्होंने यह प्रक्रिया विक्की नाम के व्यक्ति से सीखी थी, जिसे पहले दिल्ली में इसी तरह के पदार्थ के साथ पकड़ा जा चुका है।आरोपियों ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में बाजार में इस प्रतिबंधित पदार्थ की मांग काफी बढ़ गई थी। वे इसे अलग-अलग पदार्थ मिलाकर घर पर तैयार करते थे और फिर अपने नेटवर्क के माध्यम से कई जिलों में सप्लाई करते थे।
एसटीएफ ने दोनों के खिलाफ थाना गोकुलपुर, लखनऊ में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/29/60 के तहत मामला दर्ज कराया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है। एसटीएफ का कहना है कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान कर जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा।
