-मुख्य आरोपी फरार, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, एक लोहे की पाइप व दो बांस के डंडे बरामद।
अयोध्या। कोतवाली नगर थाना पुलिस ने एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राममूर्ति यादव पर हुए जानलेवा हमले की घटना का खुलासा करते हुए इसमें शामिल तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, लोहे की पाइप और दो बांस के डंडे भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम ने 4 दिसंबर की रात करीब 1ः30 बजे अफीम कोठी के पीछे परिक्रमा मार्ग से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल 2025 को मिर्जापुर माफी में हुई मारपीट की घटना में अभियुक्त गौरव पांडेय द्वारा पत्रकार राममूर्ति यादव व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इसी घटना से आक्रोशित होकर बदले की भावना से यह हमला सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कराया गया। गिरफ्तार आरोपियों में आफताब उर्फ राजा बाबू निवासी रीडगंज तकिया, महफूज आलम निवासी हैबतपुर चुड़ामणि चौराहा महोबरा और उमेश चौहान उर्फ बादल निवासी मानव नगर साहबगंज शामिल हैं।
आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, एक लोहे की पाइप और दो बांस के डंडे बरामद किए गए। इस संबंध में वादी बृजेश कुमार यादव निवासी ग्राम अबनपुर सरोहा, थाना पूराकलंदर की तहरीर पर 191(2), 191(3), 109(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कुल छह आरोपियों के नाम सामने आए, जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
