— के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संतकबीर नगर। प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जा रही ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और विभागीय कामकाज में अतिरिक्त भार को लेकर प्रदेश के सभी 822 ब्लॉकों में पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने विरोध जताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 से 4 दिसंबर तक पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। कर्मचारी संगठन का कहना है कि सरकार को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था, लेकिन सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते विरोध की यह श्रृंखला जारी है।
कर्मचारियों ने एडीओ आईएसबी को चेतावनी भरा पत्र भी सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि यदि उनकी मांगें न सुनी गईं तो आंदोलन और उग्र होगा।
इसी क्रम में 5 दिसंबर 2025 से ग्राम पंचायत सचिवों ने वृहद आंदोलन की शुरुआत की, जिसमें जिले भर के सचिवों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।
विकासखंड खलीलाबाद में आयोजित विरोध कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव विपिन चंद्र, सतीश मौर्य, अमरनाथ गुप्ता, पवन कुमार पांडेय, अरविंद कुमार, अनिल कुमार सिंह, एकता सिंह, निधि मिश्रा, सुनीता विश्वकर्मा, गणेश त्रिपाठी, किशन कुमार, कौशल कुमार सिंह, दीपक कुमार सहित सैकड़ों सचिव उपस्थित रहे।
