•जिलाधिकारी के निर्देश पर सामूहिक विवाह हेतु तैयारियाँ पूर्ण, अधिकारियों को सौंपी गईं जिम्मेदारियाँ।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत दिनांक 12 व 13 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से *ओम रिजॉर्ट एंड मैरिज लॉन सियरा सांथा, धनघटा रोड, संत कबीर नगर के परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 12 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के आयोजन में विकासखंड मेहदावल, सांथा, बेलहरकला, बघौली, खलीलाबाद व नगर पंचायत/नगर पालिका खलीलाबाद, बखिरा, मगहर व बेलहरकला क्षेत्र के आवेदकों/जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।
इसी प्रकार दिनांक 13 दिसंबर 2025 को विकास खंड हैंसर, नाथनगर, पौली, सेमरियावां व नगर पंचायत हरिहरपुर के आवेदकों/जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह के आयोजन को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा, शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, विवाह मंडप, वीआईपी के स्वागत सत्कार, जलपान की व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं एंबुलेंस की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, वीडियोग्राफी सहित सामूहिक विवाह को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त आवश्यक तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रभारी नामित करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया है।
