•कार्यकर्ताओं ने आधी रात को थाने पर दिया धरना।
•पुलिस ने केस दर्ज कर पांच को किया गिरफ्तार।
बस्ती। बिरयानी की दुकान में इस्लामिक झंडा को उतारने की बात को लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों से मंगलवार की देर रात जम कर बवाल हुआ। घटना अयोध्या फोरलेन के शंकरपुर, छावनी में स्थित बिरयानी की दुकान पर धार्मिक झंडा लगाने और उसे हटाने की मांग को लेकर मंगलवार देर शाम दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गया। कार्रवाई की बात को लेकर हिंदुवादी संगठन थाने में धरने पर बैठ गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने राष्ट्रीय बजरंंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी पुत्र रुद्रनाथ त्रिपाठी की शिकायत पर दुकान संचालक शैलेश यादव, अनुज सिंह व रफीक समेत सौ से अधिक पर केस दर्ज कर इनमें पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था पूरा मामला:-
बिरयानी की दुकान पर एक इस्लामिक झंडा (सामान्यतः हरा झंडा जिस पर चांद-तारा बना होता है) लगा रखा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हिन्दूवादी संगठन ने मंगलवार रात को इस झंडे पर आपत्ति जताई और दुकान मालिक से इसे तुरंत हटाने के लिए कहा। उनका तर्क था कि यह झंडा सार्वजनिक स्थान पर विवाद पैदा कर सकता है। शुरुआत में दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। जब दुकान मालिक ने झंडा हटाने से इनकार कर दिया, तो मामला और बिगड़ गया।
बताया जा रहा है कि झंडा हटाने की मांग करने वाले समूह के कुछ लोगों ने कथित तौर पर झंडे को जबरन उतारने की कोशिश की, जिसके बाद दुकान मालिक और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते, यह बहस हाथापाई और मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं।
आरोप है कि हिंदूवादी संगठन के जुड़े लोगों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की, कुर्सियां, मेज आदि तोड़ डाला।
सीओ हर्रैया स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है। मामला मारपीट व दुकान और वाहन में तोड़फोड़ पाया गया। आरोपित चिकन बिरयानी ढाबे के मालिक शैलेश यादव, संचालक रफीक, अनुज सिंह समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।
