के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) का सघन निरीक्षण किया गया।


आज निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा मेहदावल क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यायल कोप माफ़ी के बूथ सख्या 433 व 434 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका एवं बीएलओ उपस्थित मिलीं।
जिलाधिकारी द्वारा एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा विशेष प्रगाण पुनरीक्षण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) कार्यों की प्रगति का निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल बालू शाशन बूथ सख्या 485 व 486 का निरीक्षण किया गया। मौके पर फीडिंग कार्य करते हुए पाया गया।
जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वितरण किए गए गणना प्रपत्रों को इकट्ठा कर बीएलओ एप पर निर्धारित समय अवधि में डिजिटाइज्ड कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि फीडिंग कार्य मे तेजी लाएं तथा सुपरवाइजर/लेखपाल बृजेश सिंह को निर्देशित किया कि गांव मे लग कर फार्म कलेक्ट करायें तथा समय से कार्य पूरा करें।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) का सघन निरीक्षण के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश द्वारा तहसील धनघटा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की समीक्षा की गई तथा घौरांग गांव का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने एस आई आर कार्य में लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने देखरेख एवं पर्यवेक्षण में घर-घर जाकर फॉर्म भरवा कर जमा कराएं।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसआईआर कार्य महत्वपूर्ण कार्य है इसको निर्धारित समय अवधि में प्राथमिकता पर कराया जाए।
