•मैक्स अस्पताल में रामगोविन्द चौधरी का जाना हाल, निशातगंज में हुआ भव्य स्वागत।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को निशातगंज स्थित कैफ़ी आज़मी अकादमी का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधान परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी तथा महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी भी मौजूद रहे।
अकादमी परिसर में अखिलेश यादव ने प्रेक्षागृह का अवलोकन किया और कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़े इस महत्वपूर्ण केंद्र की भूमिका पर चर्चा की।
निशातगंज क्षेत्र में स्थित कैफ़ी आज़मी अकादमी राजधानी लखनऊ का एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र है। यह प्रेक्षागृह वरिष्ठ शायर कैफ़ी आज़मी के नाम पर स्थापित किया गया था और वर्तमान में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अंतर्गत संचालित हो रहा है। यह आडिटोरियम लखनऊ में कला, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है, जहां नियमित रूप से साहित्यिक आयोजन, नाट्य प्रस्तुतियां, संगोष्ठियां और विचार-विमर्श के कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
बताया गया कि इस अकादमी की परिकल्पना अभिनेत्री शबाना आज़मी और प्रख्यात लेखक-गीतकार जावेद अख्तर द्वारा की गई थी।
अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में इस परियोजना को साकार करने के लिए पर्याप्त आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया था। समाजवादी पार्टी की सरकार ने इस संस्थान को केवल एक सांस्कृतिक मंच के रूप में ही नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच, प्रगतिशील विचारधारा और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े रचनात्मक प्रयासों के केंद्र के रूप में संरक्षण दिया था।
यहां प्रगतिशील गोष्ठियों के साथ-साथ गंभीर वैचारिक विमर्श, सेमिनार और नाट्य प्रस्तुतियां होती रही हैं।कैफ़ी आज़मी अकादमी के दौरे के बाद अखिलेश यादव मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल में मौजूद परिजनों और समर्थकों से भी उन्होंने बातचीत की।
इसके पश्चात अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रीति तिवारी के निशातगंज स्थित आवास पहुंचे, जहां उनसे मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने अखिलेश यादव का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
